भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अदम्‍य साहस का परिचय देते हुए वसई से 20 नॉटिकल माइल्‍स दूर समुद्र में डूब रहे एक कारगो जहाज से 20 क्रू मेंबर्स को बचाने का कारनामा किया है। इस जहाज ने मौसम खराब होने पर डिस्‍ट्रेस सिग्‍नल भेजा था।


सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित बचाए गएभारतीय नौसेना ने कंटेनर से लदे एक जहाज पर सवार सभी कर्मचारियों को बचाने में सफलता हासिल की है। यह जहाज गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से कोच्चि जा रहा था। वसई से 25 नॉटिकल माइल्स और मुंबई से 40 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर पहुंचकर इस जहाज की स्थिति खराब होने लगी। तब जहाज ने डिस्ट्रेस सिग्नल भेजना शुरु किया। संडे रात को भेजे गए इस सिग्नल के तुरंत बाद एक सी किंग चॉपर ने 19 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित जहाज से निकाल लिया। लेकिन कैप्टन ने नहीं छोड़ा जहाज
नेवी के बचाव अभियान के दौरान भी जिंदल कामाक्षी नामक जहाज के कैप्टन ने अपना जहाज नहीं छोड़ा। इसके बाद आज सुबह एक चॉपर को भेजकर शिप के कैप्टन को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके साथ ही एक तरफ झुकते हुए जहाज के सामान को दोनों तरफ बराबर कर दिया है। ऐसे में जहाज के डूबने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra