ALLAHABAD: जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में टयूजडे को फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा लिखित नाटक पंचलाइट का मंचन किया गया। पंचलाइट के माध्यम से ग्रामीण मनोविज्ञान का जीवंत चित्रण किया गया। बताया गया कि आवश्यकता किस प्रकार बड़े-बड़े संस्कार और निषेध को सिद्ध कर देती है। ग्रामीणों की अज्ञानता, अशिक्षा, रूढि़वादिता और पिछड़ेपन पर फोकस किया गया। नाटक में अमित उपाध्याय, अतुल कुमार, दौलत राय, अतुल सिंह, अभय प्रजापति, अभिषेक श्रीवास्तव ने दमदार रोल प्ले किया।

Posted By: Inextlive