उत्तर प्रदेश में सोमवार को बागपत जिले की जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या हो गर्इ। इस घटना के बाद से जेल प्रशासन में हड़कप मचा है। सीएम योगी ने चार जेल अधिकारियों के निलंबन के साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

झांसी जेल से बागपत जेल भेजा गया
लखनऊ (आईएएनएस)। यूपी में आज बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या हो गई है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक 51 वर्षीय अपराधी मुन्ना बजरंगी को करीब दस गोलियां मारे जाने और फिर उसकी बाॅडी जेल परिसर के अंदर ही एक गटर में फेंके जाने की बात सामने आ रही है। आतंक का पर्याय कहे जाने वाले मुन्ना को आज जिला अदालत में एक मामले की सुनवाई के लिए कल रात पुलिस की कड़ी सुरक्षा में झांसी जेल से बागपत जेल भेजा गया था।
बागपत जेल में बंद थे ये गैंगस्टर भी
मुन्ना बजरंगी पर कई अपराधिक मामले दर्ज थे। बीते दो साल पहले मुन्ना बजरंगी पर दो साल पहले पूर्व बागपत विधायक लोकेश दीक्षित को धमकाने का आरोप था। इस मामले में उन्होंने मामला दर्ज कराया था। ऐसे में इसकी सुनवाई के लिए मुन्ना को कल बागपत जेल भेजा गया था। उसे वहां अकेले सेल में रखा गया था। वहीं उसी जेल में विकी सुनहेदा, सुनील राठी जैसे दूसरे गैंगस्टर भी बंद थे। बता दें कि मुन्ना बजरंगी के परिवार को काफी दिनों से उसकी जान का खतरा नजर आ रहा था।
पत्नी ने जताया था हत्या का शक
करीब 10 दिन पहले उनकी पत्नी सीमा ने न्यायाधीश से अनुरोध किया था कि वह उसके पति को बागपत न भेजें। उसकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई कर लें। सीमा ने राज्य पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) पर भी आरोप लगाया था कि वह बजरंगी का फर्जी एनकाउंटर कराना चाहती है। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर जेल में हत्या कैसे हो गई। इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी को बख्शा नही जाएगा।
सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
इसके साथ ही कहा पूरे मामले की रिपोर्ट मंगाई गई है। सीएम योगी ने जेल और डिप्टी जेलर समेत चार जेल अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। बता दें कि मुन्ना बजरंगी को 29 अक्टूबर, 2009 को दिल्ली पुलिस द्वारा मुंबई के मालद इलाके से गिरफ्तार किया गया था। इसक बाद से वह जेल में ही है। मुन्ना पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम चन्द्र सिंह और विधायक कृष्णनंद राय की हत्या का आरोप था। इसके अलावा भी उस पर कई हत्याएं और उत्पीड़न करने के आरोप थे।

डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्‌नी बोली एसटीएफ अधिकारी कराना चाहते हैं मेरे पति का फर्जी एनकाउंटर

मुठभेड़ में मुन्ना बजरंगी के दो शूटर अरेस्ट

 

Posted By: Shweta Mishra