- थर्सडे को कार्यभार ग्रहण करेंगे प्रदीप कुमार

- दोबारा तैनाती से पेंडिंग प्रोजेक्ट्स के पूरे होने के आसार

GORAKHPUR: जिले के कप्तान के तबादले से वेंस्डे को पुलिस दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा। फरियादियों की भीड़ भी नजर नहीं आई। कम समय में एसएसपी दिलीप कुमार के तबादले को लेकर खूब चर्चा रही। नवागत एसएसपी प्रदीप कुमार यादव थर्सडे को कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस तैयारी में महकमे के लोग लगे रहे। महकमे के लोगों ने कहा कि बंद पड़े प्रोजेक्ट्स के दोबारा शुरू होने से पुलिस को हाईटेक बनाने में मदद मिलेगी।

बंद पड़े प्रोजेक्ट्स के शुरू होने के आसार

बतौर एसएसपी प्रदीप कुमार यादव की तैनाती जिले में दोबारा हो रही है। कहा जा रहा है कि पहले आईपीएस अधिकारी हैं जिनकी तैनाती दोबारा की गई। अपने कार्यकाल में प्रदीप कुमार ने सीसीटीवी सर्विलांस सहित प्रोजेक्ट्स को प्रमुखता से शुरू कराया। प्रदीप कुमार की वजह से क्राइम ब्रांच एक जगह शिफ्ट हो चुका है। क्राइम ब्रांच को एक नया कलेवर देने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन उनके तबादले के बाद शुरू की गई योजनाएं बंद हो गई। हद तो तब हो गई जब एसएसपी आफिस के ऊपर लगा कैमरा बंद हो गया। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि तबादले के बाद नये अधिकारी, पुरानी योजनाओं पर ध्यान नहीं देते। पूर्व एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज ने सहयोग नाम की योजना शुरू की लेकिन उनके तबादले के बाद यह योजना बंद हो गई। इसलिए सबको उम्मीद है कि प्रदीप कुमार के कार्यकाल में शुरू हुई योजनाएं आगे बढ़ सकेंगी।

इन योजनाओं के पूरा होने की उम्मीद

-पुलिस लाइन की बांउड्री का निर्माण पूरा होने की उम्मीद

-क्राइम ब्रांच को हाईटेक बनाने, दफ्तर को मॉडर्न करने की योजना

-सीसीटीवी सर्विलांस से पूरे शहर को जोड़ने की योजना

-हाइवे पर पेट्रोलिंग के लिए पुलिस का अलग से इंतजाम करना

Posted By: Inextlive