PATNA : कदमकुआं थाने के काशीनाथ लेन में महादेवी अपार्टमेंट के पीछे शनिवार को एक युवक की लाश मिलते ही सनसनी फैल गई. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. अपार्टमेंट के बगल में झाड़ी और कूड़े से भरा एक खाली प्लॉट है जिसमें वह लाश पड़ी थी.


डेडबॉडी की पहचान ड्राइवर प्रमोद कुमार (22) के रूप में की गई है। जिस प्लॉट पर उसकी लाश मिली, उसके मालिक के घर ही वह ड्राइवर था। वह प्लॉट मुजफ्फरपुर में पोस्टेड एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के एसडीओ राजेश कुमार का है। उनकी पत्नी सुनीता कुमारी डॉक्टर हैं और ज्वाइंट हॉस्पीटल अनिसाबाद में पोस्टेड हैं। डॉ सुनीता को भी शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे घर छोड़ा था। मुंह से झाग निकलने के कारण इसे लोग सुसाइड मान रहे हैं। वैसे घटनास्थल पर देखने के बाद सुसाइड पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

वहां सुसाइड कैसे?
प्रमोद की लाश जहां मिली है, उसे देखकर हर कोई यही सोच रहा था कि आखिर यहां कोई सुसाइड क्यों करेगा? खाली पड़ी जमीन में झाडिय़ां और कूड़े के ढेर हैं। चारो ओर दस फीट की दीवार है। एक गेट है, जिसकी चाभी सिर्फ मालकिन डॉ सुनीता के पास रहती है। बताया जा रहा है कि स्वीपर ने पहले लाश को देखा, जिसने बताया कि वहां कोई सोया हुआ है।

पिता जी मुझे बचाओ
शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे उसने अपने पिता गुल्ली पासवान को फोन कर कहा कि पिता जी मुझे बचाओ। मैं अपार्टमेंट में ही हंू। दस मिनट बाद ही उसके पिता वहां पहुंचे, लेकिन प्रमोद की कोई खबर नहीं मिली। रात भर ढूंढ़ा, अगले दिन सुबह भी कुछ पता नहीं चला। दुबारा जब आठ बजे फिर आए, तो पता चला कि एक लाश पड़ी है। देखते ही उन्होंने पहचान लिया। गुल्ली पासवान का कहना था कि उसके बेटे की किसी ने हत्या कर दी है।

दोनों हाथों की नाखून नीली
उधर, पोस्टमार्टम के सूत्रों की मानें, तो प्वॉयजनिंग का केस लग रहा है। कोई जहर देकर भी मार सकता है। वैसे उसका बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। उसके दोनों हाथ की नाखून नीली पड़ी हुई थी। जांच को पहुंची सिटी एसपी किम ने बताया कि मृतक के मुंह से झांग निकला है। वैसे सुसाइड की बात सामने आ रही है, पर पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। वैसे उसके पिता के बयान पर कदमकुआं थाना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Posted By: Inextlive