- नई व्यवस्था के तहत डीएल के साथ लिया जा रहा परिजनों का नबंर

आगरा. अब रोड एक्सीडेंट होने पर हादसे में गंभीर हुए व्यक्ति की सूचना के लिए उसका ड्राइविंग लाइसेंस मैसेंजर का काम करेगा. इसकी तुरन्त सूचना परिजनों को पहुंच सकेगी. इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस की व्यवस्था में बदलाव किया गया. केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय की नई व्यवस्था के अनुसार डीएल धारक का मोबाइल और परिजनों का मोबाइल नंबर डीएल पर अंकित किया जाएगा, ताकि घटना होने पर तुरन्त सूचना परिजनों को दी जा सके.

समय पर मिल सकेगा इलाज इमरजेंसी में मिल सकेगी सूचना

केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय की नई व्यवस्था के शुरू होने से इमरजेंसी के समय परिजनों को सूचना मिलने से समय पर घायल को इलाज मिल सकेगा. बता दें कि समय पर इलाज न मिलने से बहुत से लोग हादसे के बाद दम तोड़ देते थे. रोड एक्सीडेंट के दौरान राहगीर घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने से परहेज करते हैं. परिजनों को सूचना न मिलने से बेहतर इलाज नहीं मिल पाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

ये भी व्यवस्था जल्द होगी शुरू

अब लोकल स्तर पर ड्राइविंग लाइसेंस न बनकर लखनऊ से प्रिंट होकर आएगा. हालांकि इसकी शुरुआत 28 मार्च 2019 से होनी थी, लेकिन सेटअप तैयार न होने से अभी तक ये व्यवस्था लागू नहीं हो सकी है. इस बारे में आरटीओ प्रशासन डीके सिंह ने बताया कि सेटअप तैयार किया जा रहा है. जल्द ही लाइसेंस प्रिंट होकर घर पहुंचेगा. इसमें घर का एड्रेस ठीक न होने पर लाइसेंस घर नहीं पहुंच सकेगा. जैसे ही लखनऊ से लाइसेंस डिस्पैच होगा. आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा.

टेस्ट लोकल लेवल पर ही होगा

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जांच प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर ही होगी. लेकिन प्रिंट होकर लखनऊ से आएगा. अभी तक लोकल लेवल पर ही डीएल बनाए जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस पर एक नजर

पहले लर्निग लाइसेंस के लिए 30 रुपये देने होते थे,

- अब लर्निग लाइसेंस के लिए 200 रुपये फीस कर दी गई है.

- वहीं परमानेंट लाससेंस के लिए 250 रुपये की जगह 700 रुपये

-लर्निग लाइसेंस के लिए 200 रुपये में से 150 रुपये लर्निग लाइसेंस की फीस है जबकि 50 रुपये ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट की फीस है.

- ऐसे में यदि आप टेस्ट में फेल हो गए तो 300 रुपये अतिरिक्त फीस देनी होगी. पहले ये फीस 50 रुपये थे.

- परमानेंट लाइसेंस के लिए 700 रुपये में 300 रुपये डीएल फीस, 200 रुपये डीएल जारी करने के 200 रुपये स्मार्ट कार्ड के हैं.

गत तीन वर्ष में जारी किए गए ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति पर एक नजर

लाइसेंस के प्रकार लाइसेंस की संख्या

जारी किए नए लाइसेंस 108357

हैवी वाहन के लाइसेंस 10074

डुप्लीकेट लाइसेंस 19799

रिन्यूअल 26218

ट्रैंकर के लाइसेंस 78

एड्रेस चेंज किए गए 761

कार्ड परमिट लाइसेंस 166

इन्टरनेशनल लाइसेंस 364

-------------------------------------------

वर्जन

ड्राइविंग लाइसेंस के समय घर के एड्रेस के साथ मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाएगा. इससे किसी भी कोई दिक्कत होने पर परिजनों का सूचना मिल सकेगी.

डीके सिंह आरटीओ प्रशासन

Posted By: Vintee Sharma