आईटीआई साकेत में बनेगा ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

4.52 करोड़ रुपए का बजट ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिए स्वीकृत

2 करोड़ रुपये पहले चरण में स्वीकृत किए गए

Meerut। शहर के वाहन चालकों को ड्राइविंग की बारीकियों और यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए शहर में जल्द ही ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खुलेगा। इस इंस्टीटयूट में अत्याधुनिक ड्राइविंग ट्रैक की मदद से वाहन चालकों को ड्राइविंग स्किल्स को सुधारने के साथ साथ यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी।

साकेत आईटीआई में बनेगा इंस्टीटयूट

गौरतलब है कि बीते माह लखनऊ में आयोजित बैठक में परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के पांच रीजन में इस इंस्टीटयूट की स्वीकृत पर मुहर लगा दी। इसमें मेरठ समेत इलाहाबाद, मुरादाबाद, मिर्जापुर और मथुरा भी शामिल हैं। इन सभी शहरों में अत्याधुनिक इंस्टीटयूट बनेगा। जिसमें आवेदकों का वाहन चलाने से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट होगा। प्रशासन द्वारा साकेत स्थित आईटीआई कॉलेज के ग्राउंड पर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीटयूट बनाने की स्वीकृति दे दी है।

क्या होगा खास

अत्याधुनिक तकनीक से वाहन चालकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसके लिए बकायदा ट्रैक को आठ के आकार में बनाया जाएगा।

इस पर कंप्यूटराइज्ड कैमरे और सेंसर लगे होंगे।

आवेदक को इसी ट्रैक पर वाहन चलाना सिखाया जाएगा।

लाइसेंस के लिए भी आवेदक को इसी टै्रक पर गाड़ी चलाकर दिखाना होगा।

ड्राइविंग सिम्युलेटर के जरिए सिखाई जाएगी ड्राइविंग।

स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम और टर्न देखकर आवेदक की ड्राइविंग स्किल के आधार पर लाइसेंस जारी होगा।

एक आरआई की निश्चित समय के लिए ड्राइविंग ट्रैक पर डयूटी रहेगी।

ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीटयूट के लिए मुख्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है। अभी इसकी गाइड लाइन स्पष्ट नही हुई है कि यहां ट्रेनिंग के अलावा और क्या क्या होगा। लेकिन जल्द ही इंस्टीटयूट का निर्माण शुरू किया जाएगा।

श्वेता वर्मा, एआरटीओ

Posted By: Inextlive