गंगोत्री धाम में बिना अनुमति के ड्रोन कैमरे का संचालन करने को लेकर तीर्थ पुरोहितों व यात्रियों ने विरोध किया.


dehradun@inext.co.inUTTARKASHI: गंगोत्री धाम में बिना अनुमति के ड्रोन कैमरे का संचालन करने को लेकर तीर्थ पुरोहितों व यात्रियों ने विरोध किया. इस पर पुलिस ने ड्रोन इस्तेमाल करने वाले अर्जेंटीना के दो नागरिकों को हिरासत लिया है. पुलिस चौकी गंगोत्री में उनसे पूछताछ की जा रही है. खुफिया ब्यूरो व स्थानीय अभिसूचना इकाई को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

फिल्म की कर रहे थे शूटिंग
संडे को गंगोत्री धाम में एक फिल्म की शू¨टग के लिए अर्जेंटीना निवासी फ्रेटखेरो बेली व माउडी सीओ गंगोत्री धाम पहुंचे. उन्होंने गंगा किनारे व मंदिर परिसर में शू¨टग की. लेकिन, जब गंगोत्री मंदिर परिसर में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया तो यात्रियों और तीर्थ पुरोहितों ने इस पर आपत्ति जताई. देखते ही देखते इसको लेकर मंदिर परिसर में हंगामा शुरू हो गया. गंगोत्री चौकी प्रभारी धनंजय कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शू¨टग कर रहे अर्जेंटीना के नागरिकों को पुलिस चौकी ले गए. पुलिस के अनुसार अर्जेंटीना के नागरिकों का कहना था कि उन्हें यहां ड्रोन संचालित करने के लिए अनुमति लिए जाने की जानकारी नहीं थी. उत्तरकाशी के एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस, खुफिया ब्यूरो व स्थानीय अभिसूचना इकाई को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Posted By: Ravi Pal