नकली दवा बेचने की सूचना पर औषधी विभाग की टीम ने मारा छापा, डेढ़ लाख रुपये की दवाएं जब्त

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बिना किसी लाइसेंस के दवाओं की बिक्री और हॉस्पिटल्स में सप्लाई का ठेका लेने वाला एक कारोबारी मंगलवार को औषधी विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया. नकली दवा बेचने की शिकायत पर पहुंची टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार करने के साथ ही करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की दवाएं भी बरामद की.

न्यू बैरहना का रहने वाला

पकड़ा गया सतीश चंद्र मौर्या न्यू बैरहना तालाब नवल राय एरिया का रहने वाला है. बैरहना में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा बिना लाइसेंस के व नकली दवाओं की सप्लाई किए जाने की सूचना औषधी विभाग की टीम को मिली थी. जिसकी तलाश में औषधी विभाग की टीम ने सोमवार को बैरहना निवासी सतीश चंद्र मौर्या के घर पर छापा मारा. जहां से बड़ी मात्रा में दवाओं को बरामद किया गया. जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है. दवाओं के ढेर में एक सरकारी दवा भी बरामद की गई. बरामद की गई दवाओं के सैम्पल लिए गए.

कीडगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

देर रात में कीडगंज थाने में सतीश चंद्र मौर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया. वहीं ड्रग रूल के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. छापा मारने वाली टीम में सहायक आयुक्त औषधी केजी गुप्ता, औषधी निरीक्षक गोविंद गुप्ता, मुकेश चंद जैन शामिल थे.

Posted By: Vijay Pandey