- बरेली से रुद्रपुर में सप्लाई की जानी थी अफीम

RUDRAPUR: बरेली में एसडीएम के संविदा ड्राइवर को पुलिस ने 1.424 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. अफीम बरेली से रुद्रपुर में सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा

मंडे सुबह कोतवाली पुलिस किच्छा रोड पर गश्त पर थी. इसी बीच पुलिस को देख एक युवक भागने का प्रयास करने लगा. इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी में उसके पास 1.424 किलोग्राम अफीम बरामद हुई. सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम बकैनिया, थाना फरीदपुर, जिला बरेली (उप्र) निवासी सचिन कुमार यादव पुत्र कल्याण सिंह बताया. सचिन संविदा पर बरेली में फरीदपुर एसडीएम का चालक है. सचिन ने बताया कि उसके पिता को कैंसर है. कैंसर के उपचार में आने वाले खर्च के लिए वह पहली बार अफीम की तस्करी कर रहा था. अफीम रुद्रपुर निवासी फूल सिंह को सप्लाई करनी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि तस्कर एसडीएम का चालक है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए बरेली पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.

Posted By: Ravi Pal