RANCHI: रिम्स की व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रबंधन ने तो काम करना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस प्रशासन भी इस काम में पूरा सपोर्ट कर रहा है। इसके तहत गुरुवार को डीएसपी सदर ने हॉस्पिटल के इमरजेंसी से लेकर ओपीडी कांप्लेक्स तक का राउंड किया। सबसे पहले रोड के दोनों ओर लगी गाडि़यों को हटाने का आदेश दिया। वहीं ओपीडी कांप्लेक्स के एंट्रेंस गेट पर लगी दो दर्जन से अधिक गाडि़यों का ऑन स्पॉट चालान काटा गया। उन्होंने ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी गा‌र्ड्स को जमकर फटकार लगाई। साथ ही आदेश दिया कि शुक्रवार से किसी भी हाल में रोड किनारे गाडि़यों की पार्किग नहीं होनी चाहिए। पार्किग में ही लगानी होगी गाड़ी

डीएसपी ने वहां मौजूद स्टाफ्स से कहा कि शुक्रवार से रोड किनारे जिनकी भी गाडि़यां पार्क की जाएंगी उनका चालान काटा जाएगा। चाहे वो डॉक्टर की गाड़ी हो या स्टाफ्स की। वहीं मनमानी करने वालों की गाड़ी जब्त कर पुलिस ले भी जाएगी। ऐसे में उन्होंने सभी गाडि़यों को मल्टी स्टोरी पार्किग में लगवाने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि सिक्योरिटी के स्टाफ्स को हर हाल में यह सुनिश्चित कराना होगा कि ओपीडी एंट्रेंस के आसपास रोड पर गाडि़यों की पार्किग न हो।

Posted By: Inextlive