किसी भी स्टूडेंट के जीवन में हायर सेकेंडरी पास करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण निर्णय होता है कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए। हर किसी का सपना होता है कि वो दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में अपना दाखिला ले क्‍योंकि ये यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट को नॉलेज के साथ-साथ बेहतर प्‍लेसमेंट भी देती है। ऐसे में साइंस कामर्स और ऑर्ट के स्‍टूडेंट को समझ ही नहीं आता है कि वो कियूनिवर्सिटी के किस कॉलेज में एडमीशन के लिए फार्म भरे। स्‍टूडेंट्स की इसी समस्‍या को सुलझाने के लिए हम आपको दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के टाप 10 कॉलेज के बारे में बताते है जो आपको बेस्‍ट प्‍लेसमेंट देकर भविष्‍य को सवारेगा और बेहतर नॉलेज भी देगा।


 


2. हंसराज कॉलेज- शीर्ष कॉलेजों के एक सर्वे में हंसराज कॉलेज ने शीर्ष 10 में अपना स्थान बनाया है। यही नहीं, डीबीटी (डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, भारत सरकार) की तरफ से इस कॉलेज को ‘स्टार कॉलेज’ का दर्जा दिया गया है। ये कॉलेज साइंस, आर्टस और कामर्स के सभी छात्रों के लिए एक बेहतर कॉलेज है। शाहरुख खान, अनुराग कश्यप, विनोद दुआ, पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम, नवीन जिंदल, अजय माकन, वीडियो जॉकी रणविजय जैसे कई जाने-मानें लोगों इस प्रसिद्ध कॉलेज के एल्युमनाई रह चुकें हैं।

4. मिरांडा हाउस- मिरांडा हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक माना हुआ गर्ल्स कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी। ये कॉलेज छात्रों को साइंस और आर्ट के क्षेत्र में डिग्री देता है। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दिक्षित, बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत, टीवी सेलेब मौनी रॉय समेत कई अन्य हस्तियों मिरांडा हाउस कॉलेज की वूर्व छात्र रह चुकी हैं।

6. रामजस कॉलेज- रामजस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज में से एक है। ये छात्रों को साइंस और कला के क्षेत्र में डिग्री प्रदा करता है। इस कॉलेज से पास आउट छात्रों को काम के क्षेत्र में कई सुनहरें अवसर मिले हैं। 1917 में स्थापित इस कॉलेज में कई बड़ी हस्तियों ने अपनी पढ़ाई पूी की है।

8. मैत्रेया कॉलेज- दिल्ली यूनिवर्सिटी के साएड कैंपस में स्थित ये कॉलेज काफी प्रसिद्व कॉलेज है। ये छात्रों को साइंस के क्षेत्र में डिग्री प्रदान करता है।

10. लेडी श्री राम कॉलेज- लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में महिलाओं का महाविद्यालय है। यह भारत में उदार कला-शिक्षा के लिए प्रमुख संस्थानों में से एक माना जाता है। दिल्ली का ये कॉलेज काफी जानान्माना है और शीर्ष 10 कॉलेज में से एक है।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma