DEHRADUN : सिटी में बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. कुम्हार मंडी स्थित ईदगाह में सुबह साढ़े नौ बजे ईद की नमाज अदा की गई. यहां पर नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में नमाजी पहुंचे. नमाज अदा करने के बाद उन्होंने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी.


बंदों का इम्तिहान लेता है अल्लाहईदगाह में शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने ईद की नमाज अदा करवाई। इस दौरान शहर काजी ने अमन और चैन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अल्लाह अपने सभी बंदों का इम्तिहान लेता है, इसलिए सभी को सब्र से काम लेना चाहिए। सभी को अपनी ख्वाहिशों को छोड़कर अल्लाह के दिखाए नेक रास्ते पर चलना चाहिए। पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद, नया नगर स्थित मस्जिद में भी नमाज अदा करने वालों की संख्या काफी अधिक रही। अलग-अलग समय पर हुई नमाज अदा
बकरीद के मौके पर अलग-अलग समय पर ह मस्जिद में नमाज आदा की गई। मुस्लिम कॉलोनी स्थित मस्जिद में सुबह पौने नौ बजे, धामावाला में सुबह पौने नौ बजे, ईसी रोड स्थित मस्जिद में साढ़े आठ बजे और माजरा में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली, जहां हर कोई खुदा को याद कर रहा था। ईद के इस मुबारक मौके पर सभी लोगों ने नमाज के बाद एक दूसरे को बधाई दी। बकरीद के मद्देनजर  सिटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ईदगाह और सिटी के मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।

Posted By: Inextlive