भले ही विद्या बालन ने एक बार फिर इस बात को कंडम कर दिया हो कि वो प्रेगनेंट हैं पर उनके सुजॉय घोष की फिल्‍म दुर्गा रानी सिंह छोड़ने के बाद से जो रयूमर्स का सिलसिला स्‍टार्ट हुआ है वो ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा. दूसरी तरफ एक बार फिर ये बहस फिर जोर शोर से शुरू हो गयी है कि एक्‍ट्रेसेज के कांट्रेक्‍ट में नो प्रेगनेंसी क्‍लॉज शामिल होना चाहिए या नहीं.

हांलाकि विद्या को लेकर फिल्म बनाने जा रहे दोनों ही प्रोड्यूसर किसी भी तरह से विद्या को ना तो गलत मानते हैं नाही उन पर शक कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बॉलिवुड में कन्फ्यूजन का दौर जरूर वापस आ गया है. जब ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने अपनी प्रेगनेंसी के चलते मधुर भंडारकर की फिल्म 'हिरोईन' को बीच में ही छोड़ दिया था तो ये मामला काफी तेजी से सामने आया था. मधुर को करीब 4 करोड़ का लॉस तो हुआ ही था वो कुछ टाइम के लिए डिप्रेशन में भी चले गए थे और फ्रस्ट्रेशन में उन्होंने ऐश पर अनप्रोफेशनल और चीटर होने का चार्ज भी लगाया था.
हालांकि विद्या के केस में ऐसा नहीं है ना तो सुजॉय घोष विद्या से खफा हैं और ना ही वो उन पर चाटिंग का चार्ज लगा रहे हैं. विद्या को लेकर 'हमारी अधूरी कहानी' नाम से फिल्म बनाने जा रहे मुकेश भट्ट का भी कहना है कि हम हर तरह से विद्या के साथ हैं और वो पूरी तरह प्रोफेशनल हैं कभी भी गलत कमिटमेंट नहीं करेंगी. नो प्रेगनेंसी क्लॉज को खुद विद्या ने ही हाई लाइट किया है जब उन्होंने स्टेटमेंट दिया कि उन्होंने कांट्रेक्ट साइन किया है कि अगले दो साल तक वो प्रेगनेंट नहीं होंगी. अब ऐसी सिचुएशन में फिल्ममेकर्स का ये कहना जायज है कि एक्ट्रेसेज के कांट्रेक्ट में नो प्रेगनेंसी क्लॉज होना बिलकुल ठीक है.

वैसे इस बात को वेटेनर एक्ट्रेस हेमा मलिनी, शबाना आजमी और जूही चावला भी सर्पोट करती हैं उनका कहना है कि फिल्म पर हैवी अमाउंट स्टेक पर होता है ऐसे में बीच में लीड एक्ट्रेस का प्रेगनेंट होना कई लोगों के नुकसान की वजह बन सकता है. यानि विद्या बेशक प्रेगनेंट ना हों और फिल्म छोड़ने के पीछे उनका कोई और पर्सनल या प्रोफेशनल रीजन हो लेकिन बहस तो शुरू हो गयी है और मधुर भंडारकर के जख्म भी हरे हो गए हैं.
इस सिचुएशन में अच्छा होगा कि इस बार फिल्ममेकर्स के लीगल एडवाइजर अमित नाईक की एडवाइज पर सीरियसली ध्यान दिया जाए और ऐसे किसी लॉ को फाइनलाइज कर दिया जाए क्योंकि एक्टिंग और फिल्म मेकिंग एक प्रोफेशन है और इसमें प्रोफेशनल एटिट्यूड होना जरूरी है. वरना कहीं ऐसा ना हो कि एक बार फिर से वही दौर वापस आ जाए जब अच्छी से अच्छी हिरोईन के करियर पर शादी के साथ फुलस्टॉप लग जाता था और कोई भी प्रोड्यूसर डायरेक्टर उसे साइन करने को रेडी नहीं होता था.
    
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra