Varanasi: आप मार्केट से कहीं नकली नेल पॉलिश तो नहीं खरीद रहे हैं? ब्रैंडेड के नाम पर दुकानदार आपको ठग तो नहीं रहा है? क्योंकि गुरुवार को पुलिस रेड में मिली नकली नेल पॉलिश के बाद यह प्रूव हो गया है कि शहर में ब्रैंडेड के नाम पर लोकल मेड नेल पॉलिश बिक रही है.


नेल पॉलिश फैक्ट्री पर रेड सिगरा पुलिस ने शिवपुरवा के जयप्रकाश नगर कॉलोनी में नेल पॉलिश फैक्टरी में रेड डालकर वहां से एक युवक को अरेस्ट किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक ब्रैंडेड नेल पॉलिश कंपनी के वर्कर की कंप्लेन पर की है। पुलिस रेड में नेल पॉलिश की फैक्टरी से भारी मात्रा में नेल पॉलिश बनाने वाली सामग्रियां बरामद की गयी हैं।  धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
सिगरा एसओ सुरेन्द्र यादव के मुताबिक सूरजकुंड के बलराम दास उर्फ काकू ने सिगरा थाने में शिकायत की थी कि जयप्रकाश नगर में रहने वाला अमित वासवानी उनकी कंपनी के नाम का यूज करके सेम टू सेम नेल पॉलिश तैयार कर मार्केट में सेल कर रहा है। इस पर पुलिस ने अमित की फैक्टरी में रेड डाली। मौके से नेल पॉलिश बनाने वाली मशीन, चार ड्रम केमिकल, 10 पेटी तैयार माल, 16 कार्टून्स दूसरे ब्रैंड की नेल पॅालिश, 3552 खाली शीशी के अलावा काफी संख्या में रैपर भी बरामद किये गए हैं। पुलिस ने अमित के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि मौके से अमित के पिता जगदीश प्रसाद व भाई रवि कुमार भागने में सफल रहे।

Posted By: Inextlive