PATNA : कहीं आप ब्रांडेड घड़ी के नाम पर नकली घड़ी तो नहीं खरीद रहे. कई दुकानों में नकली ब्रांडेड घडिय़ां मिल रही हैं. मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट में रेड कर भारी मात्रा में नकली घडिय़ां बरामद की गयीं.


रेड के दौरान डीजल, टाइटन, सोनाटा वाचेज एसोसिएशन के सीनियर इंवेस्टिगेटिंग आफिसर गौरव तिवारी भी पुलिस के साथ थे।

350 घडिय़ां की गयीं जब्त
दोपहर में कोतवाली पुलिस और गौरव तिवारी ने रेड की। गौरव ने बताया कि करीब 350 घडिय़ां जब्त की गयी हैं जिसमें डीजल, सीडी, टाइटन और सोनाटा की घडिय़ां शामिल हैं। गौरव का कहना था नेशनल वाच ही पटना से बाहर भी नकली घडिय़ों की सप्लाई करता है। दुकान से पुलिस ने सगुबा नाम के युवक को हिरासत में लिया है। सिटी एसपी किम ने कोतवाली थाने में पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। दूसरी ओर घड़ी के दुकानदारों का कहना था कि उन्हें फंसाया गया है। उन लोगों ने गौरव तिवारी पर आरोप भी लगाया कि वह रुपये मांग रहे थे नहीं देने पर इसी तरह फंसाने की बात कह रहे थे। दुकानदार का आरोप था कि सीजर लिस्ट दुकान में बननी चाहिए, लेकिन थाने में बनायी जा रही है.

डुप्लीकेसी का बढ़ा बाजार
शहर में डुप्लीकेसी का बड़ा बाजार है। कई बार रेड हुई है और नकली सामान पकड़े गये हैं। कुछ महीने पहले गांधी मैदान थाना क्षेत्र में काफी मात्रा में रेबैन के चश्मे जब्त किये गये थे। इसके अलावा टाइटन की घडिय़ां, शैम्पू, नकली क्रिम सहित खाने पीने की चीजें भी नकली पकड़ी गयी हैं। शहर में डी फैक्ट्री अब भी बेखौफ चल रही है। कुछ महीने पहले पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन हाल के दिनों में छापेमारी का यह सिलसिला कम हुआ है.

Posted By: Inextlive