JAMSHEDPUR: स्टील सिटी में शुक्रवार को मां दुर्गा का विसर्जन जुलूस निकाला गया। इस दौरान सकड़ों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी नाचते-गाते विसर्जन जुलूस में शामिल हुए और शक्ति की देवी मां भवानी को विदाई दी। जुलूस के दौरान सुरक्षा का जायजा लेने के लिए डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी चंदन झा, एसडीओ जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे।

नौ विसर्जन घाटों पर जुस्को ने किए थे इंतजाम

दुर्गापूजा में प्रतिमा विसर्जन के लिए जुस्को ने नौ विसर्जन घाटों पर इंतजाम किए थे। इसके तहत स्वर्णरेखा घाट (मानगो), भुइयांडीह घाट (सीतारामडेरा), कपाली घाट (सोनारी), दोमुहानी घाट (सोनारी), सती घाट (कदमा), बोधनवाला घाट (बिष्टुपुर), सब-स्टेशन घाट (कदमा), डिमना लेक घाट, भुइयांडीह बालू घाट (सीतारामडेरा) व पांडेय घाट (भुइयांडीह) में ना केवल रास्तों को समतल किया गया, बल्कि कुल क्भ्0 स्ट्रीट लाइट भी लगाए गए। विसर्जन स्थल पर बेरिकेडिंग के अलावा कंपनी ने विसर्जन जुलूस के रास्ते में आने वाले पेड़ों की टहनियों की छंटाई भी की। वहीं सभी घाटों की साफ-सफाई व समतलीकरण के साथ-साथ कंपनी ने दो वाटर टैंकर व क्रेन का इंतजाम किया था। प्रशासन के निर्देश पर वनवे रूट तैयार किया गया था, ताकि ट्रकों की आवाजाही में परेशानी ना हो। इन सबके अलावा जुस्को ने सभी घाटों पर कंट्रोल टावर बनाए थे, जहां से लोगों को निर्देश दिए जा रहे थे। इन सभी घाटों पर जुस्को के अधिकारी-कर्मचारी सुबह से देर रात तक मुस्तैद रहे, ताकि जरूरत पड़ने पर व्यवस्थागत खामियों को दूर किया जा सके। ज्ञात हो कि शहर में करीब ख्00 दुर्गापूजा कमेटियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन किया जाता है।

Posted By: Inextlive