Patna: यूं तो दुर्गापूजा में हर पंडाल के आसपास बिजली की चकाचौंध दिखेगी लेकिन पंडाल तक पहुंचने के लिए जिस रास्ते से होकर जाएंगे वहां आपको अंधेरा ही नजर आएगा.

 

 बल्ब या तो फ्यूज हैं या फॉल्ट
तीसरी पूजा बीतने के बाद भी निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पूरी नहीं हुई है। पुराने स्ट्रीट लाइट के बल्ब या तो फ्यूज हैं या फिर टेक्नीकल फॉल्ट हैं। इसके अलावा नए स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था भी अब तक शुरू नहीं हुई है।
पसरा रहता है अंधेरा
दुर्गापूजा को लेकर सप्तमी से दशमी को पंडाल घूमने और मेला देखने वालों की संख्या अधिक होती है। गर्दनीबाग के रहने वाले रामाशीष प्रसाद ने बताया कि गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद और अनिसाबाद एरिया के किसी सड़कों में लाइट की व्यवस्था नहीं है। कई बार शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं लिया गया। वहीं जगदेव पथ, खाजपुरा, एजी कॉलोनी, रामनगरी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, जेडी वीमेंस कॉलेज एरिया, पुनाईचक, एसकेपुरी, राजापुर पुल, गांधी मैदान, कदमकुआं, कंकड़बाग, अशोक नगर, मलाही पकड़ी, राजेंद्र नगर से लेकर पटना सिटी के दर्जनों एरिया की हकीकत यहीं है कि यहां से आने वाले हर गली और नुक्कड़ में स्ट्रीट लाइट की कमी है.   

 

पूजा को लेकर नई स्ट्रीट लाइट लगनी थी, नहीं लगी। हर वार्ड में अंधेरा पसरा है। स्टैडिंग कमिटी ध्यान नहीं दे रही है।
विनय कुमार पप्पू
पूर्व डिप्टी मेयर hindi news from PATNA desk, inext live
  Posted By: Inextlive