भगवान को साक्षी मान सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने वाले युवक ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी. पत्नी का दोष बस इतना था कि वह मां नहीं बन सकी. दूसरी शादी के लालच में पति ने पहले उसका गला दबाया और फिर मिïट्टी का तेल डाल आग के हवाले कर दिया. मौत से पहले महिला ने अपनी मां को फोन किया लेकिन कॉल अटेंड नहीं हो सका. मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया. आरोपी ससुराल वाले और उनके पड़ोसी भी घर छोड़ कर भाग निकले. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है.


पिपराइच के सुनहरे गुनहरा निवासी विकास वर्मा सोने चांदी का काम करता है। उसकी शादी 15 जून 2006 को हाटा कुशीनगर के ढाड़ा बुजुर्ग में रहने वाली कौशल्या (25) के साथ हुई थी। शादी के कई साल बीतने के बाद भी उसे बच्चे नहीं हुए। जिसके बाद पति और ससुराल वाले पैसे की डिमांड कर रहे थे। आरोप है कि ससुराल वाले पैसों के साथ दूसरी शादी करने का बात कह रहे थे। हालांकि कौशल्या दूसरी शादी का विरोध करती थी।आखिर कॉल की मां को


फ्राइडे शाम दूसरी शादी की बात को लेकर उसका पति और ससुराल वालों से झगड़ा हो गया। रात 8.30 बजे कौशल्या ने अपनी मां को मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन अटेंड नहीं हुई। मां ने दोबारा कॉल किया लेकिन फोन न उठने पर मामला संदिग्ध लगा। रात 10.30 बजे मायके वाले भी उसके घर पहुंच गए। जहां बेटी की जली हुई डेडबॉडी पड़ी मिली। कौशल्या को जला कर मार दिया गया था। ससुराल वाले मौके से फरार थे। मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंची और डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया।हत्या का हादसे का रूप दिया

कौशल्या के परिजनों के अनुसार पति विकास ने पहले उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर छत पर ले जाकर मिïट्टी तेल डाल आग लगा दिया और नीचे फेंक दिया। हत्या को हादसे में बदलने के लिए विकास के पिता प्रकाश नाइट में गांव के प्रधान के पास पहुंचे और सिलेंडर में विस्फोट की फर्जी सूचना दी। वर्जन-महिला की हत्या के आरोप में ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। घटना के बाद से ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।रमेश चन्द्र यादव, एसओ पिपराइच

Posted By: Inextlive