-सीएसए कनवोकेशन के बाद सीएम ने 4 डेवलपमेंट व‌र्क्स का लोकार्पण और 63 का शिलान्यास किया

KANPUR: सीएसए के कनवोकेशन में आए चीफ मिनिस्टर ने

सिटी में क्.ख्भ् अरब से अधिक के डेवलपमेंट व‌र्क्स दिए। उन्होंने ब् डेवलपमेंट व‌र्क्स का लोकार्पण और म्फ् का शिलान्यास किया। अब देखने वाली बात ये है कि शिलान्यास किए गए डेवलपमेंट व‌र्क्स कब हकीकत का रूप ले पाएंगें? क्योंकि फरवरी के लास्ट या मार्च की शुरूआत में ही इलेक्शन की डेट्स डिक्लेयर की जा सकती हैं।

मुश्किलों से कुछ मिलेगा छुटकारा

शिलान्यास किए गए डेवलपमेंट व‌र्क्स में सबसे अधिक भ्ब् रोड्स शामिल हैं, जो केडीए, नगर निगम, आवास विकास और पीडब्ल्यूडी मिलकर बनाएंगें। जानकारों का कहना है कि ये इसलिए किया गया है। इलेक्शन से पहले खस्ताहाल रोड्स को बन जाए। इसमें केडीए ब्0.भ् करोड़ से सिटी के विभिन्न एरिया की क्9 रोड व डीपीएस से गंगा बैराज तक एक रिटेनिंग वॉल बनवाएगा। नगर निगम करीब क्8 करोड़ से क्क् रोड व फ् वाटर टैंक और ब् ट्यूबवेल बनाएगा। वहीं आवास-विकास क्भ्.फ्7 करोड़ से क्फ् रोड्स बनाएगा। पीडब्ल्यूडी क्8.ख्भ् करोड़ से रोड बनाएगा। इनके अलावा जू की झील में गन्दा पानी गिरने से रोकने से पॉलीटेक्निक से चिडि़याघर चौराहा तक नाला व दो कम्युनिटी सेंटर भी बनाए जाने हैं।

Posted By: Inextlive