सीडीपीओ सोरांव के कायरें पर नाराजगी जताते हुए मांगा स्पष्टीकरण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: डीएम सुहास एलवाई ने मंगलवार के तेलियरगंज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एमएनएनआईटी चौराहे पर सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल को दो दिन के अंदर हटाकर सूचित करने के निर्देश दिए। पेड़ों और अतिक्रमण आदि हटाकर सड़क चौड़ीकरण के आदेश भी दिए। साथ ही रोड के बीच में पड़ रहे, सीवर के कनेक्टिंग चेंबरों को लोड टेस्टिंग करने का निर्देश दिया।

खानापूर्ति पर जताई नाराजगी

इसके बाद डीएम ने सोरांव ब्लाक में बने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय का भी निरीक्षण किया। इसमें सर्वप्रथम बेसलाइन सर्वे के तहत परिवारों की सूची के तहत बने शौचालय का निरीक्षण किया। ग्राम बहमलपुर के हरिरामपुर में सूची के अनुसार शौचालय की गुणवत्ता सहित निरीक्षण किया। इसके बाद जैतवारडीह ग्राम सभा पहुंचे, वहां पर शौचालय के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली, जिसमें वहां पर चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर रजिस्टर चेक किये तथा वहां पर बच्चों में वितरित होने वाली पंजीरी की जानकारी ली, संतोषजनक उत्तर न पाये जाने पर उन्होंने सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा।

Posted By: Inextlive