- कमिश्नर ने नाविकों के साथ की बैठक

- नावों में सुरक्षा उपकरण लगाने व नावों की ब्रांडिंग करने पर दिया जोर

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

पॉल्यूशन फ्री बोट चलाने, उसमें सुरक्षा उपकरण लगाने और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर नावों की ब्रांडिंग करने के लिए कवायद तेज हो गई है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने नाविकों और नाविक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कमिश्नरी सभागार में बुधवार को बैठक की। कमिश्नर ने कहा कि बोट्स संचालन के लिए नई तकनीक का उपयोग करें, जिससे पॉल्यूशन कम हो सके। उन्होंने कहा कि बोट्स में पर्याप्त सुरक्षा उपकरण व लाइफ जैकेट का इंतजाम रहे। कहा कि एनआरआई सम्मेलन के मद्देनजर केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय की ओर से नाविकों को नि:शुल्क यूनिफार्म दिया जाएगा। जिससे उनका लुक अच्छा दिखे। नाविकों ने टीशर्ट व लोवर यूनिफार्म देने का सुझाव दिया। संचालन नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल ने किया।

घाट पर होगा चार्जिग प्वाइंट

कमिश्नर ने गंगा में डीजल से चल रही नावों को बैटरी से चलाने पर चर्चा की। तय किया गया कि पहले परीक्षण के लिए दो नावों में इलेक्ट्रिक चार्जेबल बैटरी लगाकर उसे 10 से 15 दिन चलाया जाएगा। इस दौरान नाव की स्पीड, बैटरी के काम करने का समय, नाव की भार क्षमता आदि बिन्दुओं का आकलन होगा। नाविकों ने बताया कि डीजल वाली नाव में 10-12 हॉर्स पावर क्षमता का इंजन होता है। इसपर कमिश्नर ने इसी क्षमता की बैटरी लगा कर टेस्टिंग करने का निर्देश दिया। बोले, अगर इलेक्ट्रिक बैटरी से नाव संचालन सफल होता है तो इसकी चार्जिग की व्यवस्था घाटों पर कराएं। बिजली व सोलर माध्यमों की फीजिबिलिटी देखी जाए।

Posted By: Inextlive