PATNA: पटना उच्च न्यायालय में शनिवार को ई-कोर्ट फीस काउंटर का उद्घाटन मुख्य न्यायाधीश एमआर शाह ने किया। राज्य सरकार ने स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ हुए समझौते के तहत ई- कोर्ट फीस प्रणाली की शुरुआत की है। इसके पूर्व फ्रैंकिंग मशीन से कोर्ट फीस जमा की जाती थी, परंतु उसमें फर्जीवाड़े की शिकायत मिल रही थी।

खोले गए चार काउंटर

फिलहाल हाईकोर्ट में ई-कोर्ट फीस के चार काउंटर खोले गए हैं। जरूरत पड़ने पर बढ़ाए जाएंगे। ई-स्टांप लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद काउंटर पर पैसा जमा करने के बाद ई-स्टांप के रूप में एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिसमें लेने वाले का नाम भी प्रिंटेड होगा। प्रत्येक सर्टिफिकेट का अलग-अलग आइडी नंबर होगा, जिससे फर्जीवाड़े की गुंजाइश नहीं होगी। सोमवार को पटना सिविल कोर्ट में भी ई-कोर्ट फीस काउंटर खोले जाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे राज्य के सभी न्यायालयों में इसी प्रणाली से कोर्ट फीस जमा होगी। सभी अदालतों में इसकी व्यवस्था की जा रही है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही ई-कोर्ट फीस के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी। इस मौके पर सभी न्यायाधीश व पदाधिकारी, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, निबंधन महानिरीक्षक आदित्य कुमार दास, डीआइजी अयाज अहमद, एआइजी अवधेश झा आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive