- हैलट ओपीडी में ऑनलाइन पर्चे बनाने से होगी शुरुआत

- जेके कैंसर व कार्डियोलॉजी से सर्वर जोड़ने को अभी भी नहीं मिली खुदाई की अनुमति

KANPUR: शासन के महत्वाकांक्षी ई हॉस्पिटल प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए फिर नई डेडलाइन तय की गई है। अब इसे 7 सितंबर को शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में हैलट ओपीडी में ई हॉस्पिटल के तहत पर्चे बनेंगे। जिसमें हर मरीज की अपनी यूनीक आईडी होगी। हालांकि जेके कैंसर हॉस्पिटल और कार्डियोलॉजी से इस प्रोजेक्ट के मेन सर्वर को जोड़ने के लिए लाइन डालने का काम अभी भी रुका हुआ है। क्योंकि नगर निगम व पीडब्ल्यूडी की तरफ से मेडिकल कॉलेज पुल के नीचे से खुदाई कर लाइन डालने की अनुमति नहीं मिली है। ई हॉस्पिटल का मेन सर्वर रूम हैलट में ही बनाया गया है।

ओपीडी में लगेंगे 10 सिस्टम

एसआईसी डॉ। आरके मौर्या ने बताया कि ई हॉस्पिटल के लिए 70 कंप्यूटर सिस्टम पहुंच गए हैं। 10 सिस्टम हैलट ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा आईसीयू, पैथोलॉजी लैब व अस्पताल के प्रशासनिक विभागों में बाकी सिस्टम लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेन सर्वर से कार्डियोलॉजी व जेके कैंसर इंस्टीटयूट को जोड़ने के लिए खुदाई की अनुमति जल्द मिल जाएगी। जिसके बाद प्रोजेक्ट का फ‌र्स्ट फेस पूरा कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive