मोदी सरकार ने देश की टूरिज्‍म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए 31 नए देशों को ई-वीजा स्‍कीम में शामिल किया है. इन देशों में यूनाइटेड किंगडम स्‍पेन नीदरलैंड और मलेशि‍या आदि शामिल हैं. इस विस्‍तार के बाद यह सुविधा पाने वाले देशों की संख्‍या 76 हो गई है.


ई-वीजा स्कीम में बढ़ी देशों की संख्यामोदी सरकार ने ई-वीजा स्कीम में शामिल देशों की संख्या बढ़ा दी है. इससे इन देशों से भारत आने वाले टूरिस्ट्स के लिए वीजा प्रक्रिया आसान हो जाएगी. अब तक 45 देशों के टूरिस्ट्स को इंडियन वीजा के लिए ऑनलाइन वीजा अप्लाई करने की आजादी थी. टूरिस्ट्स अपने देश में बैठे-बैठे भारतीय वीजा अप्लाई कर सकते थे और 72 घंटों के अंदर ई-वीजा भी प्राप्त कर सकते थे. इस स्कीम के अगले चरण में सरकार ने 31 नए देशों के लिए भी ई-वीजा प्रकिया उपलब्ध कराई है. इन देशों में यूनाईटेड किंगडम, स्पेन, मलेशिया, नीदरलैंड, पुर्तगाल, तंजानिया, अर्जेंटीना आदि शामिल हैं. गृह मंत्रालय इस योजना को धीरे-धीरे सभी देशों के लिए उपलब्ध कराना चाहता है. शामिल हुए 16 नए एयरपोर्ट्स


सरकार ने इस स्कीम में 16 नए एयरपोर्ट्स को भी शामिल किया है. इनमें जयपुर, अमृतसर, गया, लखनऊ, त्रिची, वाराणसी और अहमदाबाद शामिल हैं. टूरिस्ट लोकेशंस के नजदीक होने की वजह से इन एयरपोर्ट्स पर टूरिस्टों का आना जाना काफी ज्यादा रहता है. इन नए देशों को आगामी 15 जून से विस्तारित स्कीम का फायदा मिलना शुरु हो जाएगा. कौन-कौन से देश हुए शामिल

स्कीम के द्वितीय चरण में शामिल होने वाले देश निम्न हैं: अर्जेंटीना, अर्मेनिआ, अरूबा, बेल्जियम, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वातेमाला, हंगरी, आयरलैंड, जमैका, मलेशिया, माल्टा, मंगोलिया, मोजांबिक, नीदरलैंड, पनामा, पेरु, पोलेंड, पुर्तगाल, स्लोवेनिआ, स्पेन, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंअ एवं ग्रेनाडिन्स, सूरीनाम, स्वीडन, तंजानिया, ईस्ट तिमोर, टर्क्स, यूके, उरुग्वे और वेनेजुएला शामिल हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra