-शहर के सभी सरकारी ऑफिस बिजली की रोशनी से जगमगाते रहे

: बिजली बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए सैटरडे को अर्थ ऑवर डे पर एक घंटे के ब्लैक आउट की अपील का बरेली में असर दिखाई नहीं दिया. रिहायशी इलाकों के साथ ही सरकारी ऑफिस भी लगातार बिजली की रोशनी से जगमगाते रहे. विकास भवन, नगर निगम, कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी, डीएम आवास, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट समेत सभी ऑफिस में बिजली के स्विच ऑफ करने की न तो अफसरों ने सुध ली और न ही कर्मचारियों ने. इस बारे में अफसरों से बात की तो ज्यादातर ने इलेक्शन में व्यवस्ता के चलते अपील पर ध्यान न देने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया तो कई अधिकारियों का कहना था कि उन्हें इस अपील की जानकारी ही नहीं थी.

एक घंटे का था ब्लैक आउट

अर्थ ऑवर डे पर रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली का यूज न करने की अपील की गई थी, लेकिन शहर में इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया.

क्या बोले अफसर

1. मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं थीं, इस वजह से अर्थ ऑवर में सहयोग नहीं कर सके.

अविनाश चंद्र, एडीजी.

2. इलेक्शन में व्यस्तता के चलते अपील में सहयोग नहीं हो पाया. हालांकि विकास भवन के अंदर की सारी लाईटें बंद ही रहती हैं, सिक्योरिटी ईश्यू के चलते बाहर की लाईटें बंद नहीं की गई होंगी.

सत्येंद्र सिंह, सीडीओ.

3. इलेक्शन में व्यस्तता के चलते अपील पर अमल नहीं हो सका. मुझे इस मामले में कोई जानकारी भी नहीं थी.

वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएम.

4.

रणवीर प्रसाद, कमिश्नर.

Posted By: Radhika Lala