-रिक्टर स्केल पर 5.0 तीव्रता के झटके सुबह में महसूस किए गए

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कक्त्रहृढ्ढङ्घन्/क्कन्ञ्जहृन्: कोसी-सीमांचल इलाके में बुधवार पूर्वाह्न लगभग 10.22 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई। अलग-अलग जिलों में 2-20 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस कारण लोगों के बीच अफरातफरी मच गई।

अप्रिय घटना की सूचना नहीं

सुपौल जिले के राघोपुर व त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र में पूर्वाह्न 10.22 बजे दो सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। सहरसा में झटके पूर्वाह्न 10.24 बजे आए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक झटके बंद हो गए। मधेपुरा व अररिया में भी भूकंप के कारण कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। अररिया डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि भूकंप के कारण कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर भूकंप के दौरान यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस कारण लगभग आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। किशनगंज जिले में लगभग 15 से 20 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। किशनगंज से सटे बंगाल के कूच बिहार, मालदा, सिलीगुड़ी, अलीपुरद्वार व दार्जीलिंग में भी झटके महसूस किए गए। कटिहार में सुबह 10.20 बजे लगभग 10 सेकेंड के लिए झटके महसूस किए गए। पिछले चार वर्षो के दौरान लगभग आठ बार भूकंप आने के कारण लोगों के बीच भय का माहौल है। पूर्णिया में भी सुबह 10.22 बजे पांच सेकेंड के लिए भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

Posted By: Inextlive