रविवार देर रात को जम्मू-कश्मीर में 11 बजकर 49 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया। झटकों से लोग बुरी तरह से सहम गए और घरों से बाहर निकल आए।

ऐसी है जानकारी
बात करें भूकंप की तीव्रता की तो ये रिक्टर स्केल पैमाने पर 5.9 बताई जा रही है। इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश था। वहां हुई तबाही की अभी पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं यहां भूकंप को लेकर दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और हिमांचल प्रदेश में भी हल्के झटके महसूस किए गए।
नुकसान की नहीं मिली कोई सूचना
अभी फिलहाल इन झटकों से नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं लोग बुरी तरह से घबराए हुए हैं। उनकी घबराहट का आलम ये था कि आधी रात में नींद में होने के बावजूद काफी देर तक वह घरों के बाहर ही खड़े रहे। घर के अंदर जाने के बाद भी कोई चैन की नींद नहीं सो पाया है।  
बीते एक महीने में ये तीसरा झटका था
बताते चलें कि राज्य में पिछले एक महीने में भूकंप का यह तीसरा झटका था। जम्मू-कश्मीर में जब धरती हिली तो लोग कड़ाके की ठंड में अपने बच्चों को लेकर खुले में आने को मजबूर हो गए। भूकंप थमने के बाद भी लोग काफी देर तक घरों में नहीं गए और दहशत बरकरार रही।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma