हिंद महासागर में भारत का द्वीप निकोबार देर शाम भूकंप के झटकों से हिल उठा. रेक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 6.7 नापी गई है. अभी तक वहां से किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.


यूएसजीएस की सूचनाअमरीकी जिओलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक दक्षिणी भारतीय तट के द्वीप निकोबार और उससे लगे इलाके भूकंप से हिल उठे. रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 थी. यह झटका मीशा, निकोबार आईलैंड से तकरीबन 68 मील हिंद महासागर की छिछली सतह पर महसूस किया गया. अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नही मिली है. राजधानी पोर्टब्लेयर से प्राप्त सूचना के अनुसार वहां भूकंप के झटके नहीं आए. सूनामी की आशंका से प्रशासन ने इनकार किया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh