An earthquake measuring 4.9 on the Richter scale rocked parts of Bihar and West Bengal in the early hours of Wednesday the MeT Dept said.


भूकंप सुबह पांच बज कर 10 मिनट पर आया.  बताया जा रहा है कि इसका केंद्र बिहार-नेपाल सीमा के पास  था. पूर्वी बिहार के पूर्णिया, किशनगंज और अररिया में भूकंप आया है.पश्चिम बंगाल के दिनाचपुर, मालदा, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में भूकंप में झटके महसूस किए गए. पुलिस ने बताया कि फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. प्रशासन स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं.जब भूकंप आया तो अधिकतर लोग सो रहे थे लेकिन कुछ व्यक्ति घबरा गए और वे घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.

Posted By: Kushal Mishra