हिमाचल प्रदेश के अधिकांश और पंजाब के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 आंकी गई. दोनों प्रदेशों में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. एहतियातन भाखड़ा बांध की जांच की जा रही है.


दोपहर 3.43 बजे महसूस किए झटकेदोपहर तीन बजकर 43 मिनट पर आए भूकंप के झटके से डरे लोग घरों से बाहर निकल आए. हिमाचल में पिछले चार महीने में भूकंप का यह 13वां झटका है. लोगों का कहना है कि प्रदेश में बार-बार आ रहे भूकंप के झटके किसी बड़े भूकंप की सूचना हो सकती है. जबकि मौसम विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जिसका पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है. हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है. कांगड़ा क्षेत्र में वर्ष 1905 में आए भूकंप से भारी नुकसान हुआ था. वहीं पंजाब के होशियारपुर समेत कुछ क्षेत्रों में भी झटके से लोग डर गए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh