RANCHI :झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड(जेबीवीएनएल)बहुत जल्द ऑनलाईन बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को छूट देने जा रहा है। 250 रुपए तक बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर एक प्रतिशत छूट मिलेगी। जेबीवीएनएल की वेबसाइट या ईजी बिजली ऐप के जरिए ऑनलाईन बिल का भुगतान करेंगे। इतना ही नहीं, जेबीवीएनएल बिजली बिल भुगतान को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शत-प्रतिशत लाने के लिए ऊर्जा मित्रों को भी ट्रेंड करेगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को डिजिटल भुगतान के लिए अवेयर कर सकें।

राज्य में लगेंगी 194 एटीपी मशीनें

ऑनलाईन बिजली भुगतान को बढ़ावा देने के लिए जेबीवीएनएल पूरे राज्य में 194 एटीपी मशीनें इंस्टॉल करेगा, ताकि लोग अपने एटीएम या रूपे कार्ड के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकें। साथ ही ऊर्जा मित्रों को ई पॉश के माध्यम से भी बिल का भुगतान किया जा सकेगा।

ऐसे करें भुगतान

बिजली उपभोक्ता को पहले गूगल प्ले स्टोर से ईजी बिजली मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद बिल पर क्लिक करना होगा। फिर बिजली कंपनी का डिवीजन और उपभोक्ता नंबर टाइप करना होगा। इसके बाद बिल में अंकित राशि का पता चल जाएगा। फिर पेमेंट के लिए क्लिक करना होगा। जब ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तब एसएमएस के जरिए तुरंत कंफर्म कर दिया जाएगा।

वर्जन

बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान करने के कई तरीके हैं। जैसे-मोबाईल वैलेट, बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाईल एप्लीकेशन। डिजिटल भुगतान करने पर बिल में छूट देने का प्रावधान किया जा रहा है।

-राहुल पुरवार, एमडी, जेबीवीएनएल

Posted By: Inextlive