-आरयू में ईसी की बैठक में गवर्नर नामित तीन सदस्य रहे मौजूद

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ :

आरयू में मंडे को ईसी की बैठक आरयू वीसी प्रो। अनिल कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गर्वनर नामित तीन सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक में लाइब्रेरियन, टीचर्स प्रोमोशन, प्रशासनिक अधिकारी के खाली पद को भरने सहित कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी। जबकि कई मुद्दों के लिए कमेटी बनाई गई। ताकि जिन मुद्दों पर किसी कारण बैठक में मुहर नहीं लग सकी उसकी सही तथ्य और जानकारी मिल सके।

आधा दर्जन से अधिक मुद्दों को हरी झंडी

बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे गर्वनर नामित सदस्य राधेश्याम यादव, आरएस पुंढीर और द्विवेदी मौजूद रहे। काफी समय से लंबित चल मुद्दों पर बैठक की शुरूआत में ही चर्चा हुई। इसमें एजुकेशन डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रो। ज्योति पाण्डेय, प्रतिभा सागर और प्रेमपाल का पे ग्रेड 7 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए कर दिया गया। वहीं इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के टीचर्स प्रमोशन को भी सहमति बनी। सहायक लाइब्रेरियन प्रेमपाल के प्रमोशन के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। छह माह का अवकाश मांग रहीं कम्प्यूटर साइंस प्रवक्ता इरम नईम को पीएचडी के लिए छह माह के अवकाश के लिए स्वीकृति दी गई। प्रशासनिक अधिकारी निरूपम के रिटायर होने के बाद खाली पड़े पद पर नियुक्ति के लिए चर्चा हुई, लेकिन सहमति नहीं बन सकी। 54 सौ पे गे्रड को 48 पे ग्रेड में परिवर्तन करने के लिए समिति बनाई गई। ताकि प्रशासनिक अधिकारी के खाली पद पर नियुक्त हो सके।

Posted By: Inextlive