-ईडी पता कर रहा कि ब्रजेश ने कैसे अर्जित की इतनी संपत्ति

MUZAFFARPUR/PATNA: बालिका गृह यौन ¨हसा मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर से पटियाला जेल में जाकर ईडी पूछताछ करेगा। ईडी की ओर से उसके विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार ने पूछताछ की अनुमति देने के लिए विशेष पॉक्सो कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। सीबीआइ ने इस अर्जी पर किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं जताई है। अर्जी पर सुनवाई के बाद विशेष पॉक्सो कोर्ट ने अनुमति दे दी है। कोर्ट ने पटियाला जेल अधीक्षक को भी आदेश की प्रति उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

टीम जाएगी पटियाला

संभावना है कि अगले सप्ताह ईडी की टीम पटियाला जेल पहुंचकर पूछताछ करेगी। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि ब्रजेश ठाकुर ने अकूत संपत्ति जमा कर रखी है। ईडी यह जानना चाह रहा है कि आखिर इतनी संपत्ति उसने कहां से अर्जित की। उसकी पत्नी और पुत्र से पूछताछ में संपत्ति के बारे में मिली जानकारी को भी उसके समक्ष रखकर प्रतिपरीक्षण किया जाएगा.शनिवार को कोर्ट के माध्यम से सीबीआइ द्वारा आरोपितों को पुलिस पेपर दिए जाने थे। अनुसंधानकर्ता सह सीबीआइ इंस्पेक्टर विभा कुमारी ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पुलिस पेपर उपलब्ध कराने के लिए समय देने की प्रार्थना की। विशेष कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए 17 जनवरी की तारीख तय की है।

Posted By: Inextlive