PATNA/SONPUR (27 Nov): सोमवार को सोनपुर मेला में लगी शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनी में लगी बच्चों द्वारा बनाई गई पें¨टग आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता में और सुधार लाया जाएगा। विद्यालयों के लिए भवन की कमी को दूर किया जाएगा। शिक्षा के प्रकाश से ही अज्ञानता के अंधकार को मिटाया जा सकता है। नीतीश कुमार की बेहतर शिक्षा नीतियों के कारण विद्यालयो में बच्चों की उपस्थिति में काफी इजाफा हुआ है। लड़कियां पहले विद्यालय जाने से कतराती थीं। अब मुख्यमंत्री साइकिल तथा पोशाक योजना ने हालात बदल दिए है। स्कूल यूनिफॉर्म में साइकिल चलाती हुई बच्चियां बड़ी संख्या में रोज स्कूल जा रही है। जो शिक्षक अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतेंगे उनके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुझसे करें शिकायत उन्होंने कहा कि अभिभावकों का कर्तव्य बनता है कि वे विद्यालयों में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लें। शिक्षकों की अनुपस्थिति तथा कोई कमी पाए जाने पर सीधा मुझसे बात करें। इसी बीच उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को अब पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़ने की नौबत नहीं आएगी। उनके उज्जवल भविष्य को देखते हुए बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड चलाया है। इस कार्ड के जरिए उन्हें बैंकों के माध्यम से शिक्षा लोन मुहैया कराया जाएगा। हालांकि यह भी कहा कि अफसोस यह है कि बैंक इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाएगी। जल्द निकाला जाएगा हल इसी क्रम में उन्होंने जेपी विश्वविद्यालय में सत्र के पिछड़ने के सवाल पर कहा कि कुलपतियों के साथ बैठक हुई है। जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा। पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव प्रियदर्शी कुमार ,जिला जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद किशोर सिंह, रणधीर सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive