- सीईओ ने जारी किए निर्देश, सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण

देहरादून, खुले आसमान के नीचे क्लास लगाने वाले सरकारी स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने सख्ती अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दून की सीईओ आशारानी पैन्यूली ने सरकारी स्कूलों को बिना ब्लैक बोर्ड के क्लासेज न लगाने की भी हिदायत दी है।

प्रभारी प्रिंसिपल पर कार्रवाई

हाल ही में सीईओ आशारानी पैन्यूली ने डोईवाला ब्लॉक के स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। छिद्दरवाला स्थित इंटर कॉलेज में स्टूडेंट्स खुले आसमान के नीचे पढ़ते मिले थे। कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल आरबी सिंह बिना सर्विस बुक भरे सरकारी कामकाज से बाहर गए थे। इस पर सीईओ ने प्रभारी प्रिंसिपल का 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उन्होंने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किये हैं कि बच्चों को खुले आसमान के नीचे, बिना ब्लैक बोर्ड के न पढ़ाया जाए। साथ ही स्कूल का स्टाफ बिना सर्विस बुक भरे सरकारी काम से कहीं बाहर न निकले। सीईओ आशारानी ने बताया कि स्कूलों का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive