शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट ने दिया महत्वपूर्ण फैसला

मेरठ में भी रहा जश्न का माहौल, शिक्षामित्रों ने जताई खुशी

Meerut - शुक्रवार को शिक्षामित्रों को लेकर हाईकोर्ट लखनऊ की सिंगल बेंच ने शिक्षक भर्ती को लेकर फैसला सुनाया, इससे टीईटी पास शिक्षामित्रों में खुशी का माहौल है, फैसले के अनुसार अब 40 से 45 प्रतिशत वालों को भी भर्ती की प्रक्रिया में शामिल किया गया है, जिससे अधिकतर को नौकरी मिलने के चांस है, ऐसे में मेरठ में भी टीईटी पास शिक्षामित्रों और बीटीसी अभ्यर्थियों को राहत मिली है. कोर्ट के फैसले पर अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की है.

100 से ज्यादा को फायदा

मेरठ में 120 के आसपास ऐसे शिक्षामित्र है जिनको इसका फायदा मिलने वाला है. शिक्षामित्रों के अनुसार ये फैसला बहुत अच्छा है, इसको लेकर वो हाईकोर्ट को धन्यवाद करना चाहते हैं, ऐसे में शिक्षामित्रों के अनुसार 40 प्रतिशत तक वाले भी लाभांवित होंगे, जिसमें हर कोई कवर हो जाएगा.

क्या कहते है शिक्षामित्र

ये बहुत ही सराहनीय फैसला आया है, इससे सभी को लाभ होगा. मैं इस फैसले से बहुत ही खुश हूं.

ईला गुप्ता

फैसला आने के बाद सभी में जश्न का माहौल है, ये बहुत ही अच्छा फैसला आया है, इससे अधिकतर को रोजगार मिलेगा.

डॉली

मुझे ये फैसला बहुत ही पसंद आया, इससे कितनों की भर्ती क्लीयर हो गई है, जिससे सभी में जश्न का माहौल है.

मनीषा

Posted By: Lekhchand Singh