- दूसरे स्टूडेंट की जगह दे रहे थे एग्जाम

- सैटरडे के एग्जाम में स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने सात नकलचियों को पकड़ा

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड एग्जाम में मुन्ना भाइयों के पकड़े जाने का सिलसिला सैटरडे को जारी रहा। फूलपुर के जवाहर यादव स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने चार युवकों को एग्जाम देते हुए पकड़ा। ये दूसरे स्टूडेंट्स के स्थान पर बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे थे। चारों आरोपी युवकों के खिलाफ सेन्टर इंचार्ज ने फूलपुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। जबकि डिस्ट्रिक्ट के अलग-अलग सेन्टर्स पर सचल दल व स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा सात स्टूडेंट्स को नकल करते हुए पकड़ा गया।

साइंस के पेपर में खोजते रहे नकल

यूपी बोर्ड एग्जाम के छठवें दिन साइंस की परीक्षा आयोजित हुई। मैथ्स की तरह ही साइंस के एग्जाम में भी नकल ही सराहा बनी। यमुनापार व गंगापार के कई सेन्टर्स पर एग्जाम के दौरान पैरेंट्स अपने बच्चों की मदद करते रहे। दूसरी ओर सिटी के स्कूलों में सैटरडे को भी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। नकल पर नकेल कसने के लिए डीआईओएस व अन्य ऑफिसर्स के नेतृत्व में तैयार किए गए सचल दल ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया।

Posted By: Inextlive