ALLAHABAD: रूचीज इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स की ओर से सैटरडे को सौम्य दक्षता पर आधारित प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसमें संस्थान के वरिष्ठ परामर्शदाताओं द्वारा स्टूडेंट्स को इंटव्यू व ग्रुप डिस्कशन के टिप्स दिए गए। इस दौरान वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ। हरीश चन्द्र जायसवाल ने स्टूडेंट्स को नए माहौल में खुद को ढालने और समस्याओं पर विजय पाने को लेकर कई टिप्स दिए। संस्थान की प्राचार्या डॉ। रूचि मित्तल ने भी फैशन व टेक्सटाइल इंड्रस्ट्री से जुड़ी जानकारियां साझा की। प्रोग्राम में स्कालर स्टूडेंट्स को डॉ। विवेक कुमार मिश्रा ने राजेश्वरी देवी ऐकेडमिक प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive