आनलाइन स्कालरशिप के लिए सभी स्टूडेंट्स के आधार नम्बर वेरीफिकेशन के बाद सब्मिट होंगे फार्म

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत स्कालरशिप के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को ऑन लाइन आवेदन पत्र में आधार नम्बर भरने की पहले से लागू की गई है. चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 से स्टूडेंट्स को आधार नम्बर ऑनलाइन वेरीफिकेशन के बाद ही उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा. जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रवीण कुमार सिंह ने बताया है कि स्टूडेंट्स के नाम, पिता/पति का नाम व लिंग आदि का सत्यापन होने के बाद ही आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओपीटी भेजा जायेगा. उक्त ओटीपी की आवेदन पत्र भरने के बाद ही आवेदन पत्र सब्मिट किया जा सकेगा.

आवेदन के लिए आधारकार्ड अनिवार्य

जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्टूडेंट्स के पास आधार नम्बर मौजूद होना जरूरी है. जिन स्टूडेंट्स के पास आधार नम्बर नहीं है, उन्हें प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लेना आवश्यक है. जिन स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड उपलब्ध हैं. आधार कार्ड को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक करा लें. हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाण में अंकित अपने नाम तथा अपने माता-पिता का नाम के अनुरूप ही आधार कार्ड से अपना व माता-पिता का नाम अपडेट करा लें. हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि को आधार कार्ड में अपडेट करा ले. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जून तक तिथि निर्धारित की गयी है.

Posted By: Vijay Pandey