Meerut : विनायक विद्यापीठ में शुक्रवार को दो दिवसीय शैक्षिक मेला 'थिंक डिफ्रेंट'-वे टू बैटर स्टार्टअप, का शुभारंभ हुआ। मेले में स्टूडेंट्स ने विभिन्न वैज्ञानिक और प्रबंधकीय तकनीकों के मॉडल और पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी। मेले का शुभारंभ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ। सुरेंद्र कुमार, योगाचार्य कर्मवीर सिंह, संघ के प्रांत कार्यवाह सूर्यप्रकाश टांक, प्रांत व्यवस्था प्रमुख आनंद प्रकाश अग्रवाल एवं चेयरमैन डॉ। सोमेंद्र तोमर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया।

ये रहे आकर्षण के केंद्र

मेले में पहले दिन बीसीए विभाग का रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। मॉडल में विद्यार्थियों ने वर्षा के पानी का संरक्षण कर उसे व्यावसायिक एवं घरेलू उपयोग में लाकर पृथ्वी को जल संकट से बचाने की प्रेरणा दी। सोलर वाटर हीटर के प्रयोग से बिजली की खपत कम करने की जानकारी दी गई। बीबीए विभाग के स्टूडेंट्स ने कंप्यूटर के माध्यम से स्टॉक मार्केट का लाइव प्रदर्शन किया। ऑनलाइन शॉपिंग व घर बैठे रोजगार के अवसर की जानकारी दी। गुरुकुल कृष्णानंद आश्रम रार्धना के ब्रह्मचारियों ने योग का प्रदर्शन किया। निदेशिका डॉ। सुमन श्रीवास्तव, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री संजीव जैन सिक्का, राजेंद्र देव, मनोज कुमार, बीना रावत, प्रिया चौहान, संदीप कुमार व विकास कुमार का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive