Twilight series की अगली movie का wait कर रही gals के लिए सबसे बड़ा reason है फिल्म का romantic vampire एडवर्ड. आखिर क्या है जिसने इस vampire को gals की fantasies तक पहुंचा दिया?


अगर आपकी समझ में नहीं आता कि आपकी गर्लफ्रेंड क्यों ‘वैम्पायर एडवर्ड’ के पीछे पागल रहती है, और उसकी तारीफें कर-कर के आपके दिमाग का दही कर देती है, तो बेहतर है इसे इग्नोर ना करें. बहुत कुछ है एडवर्ड की पर्सनालिटी में जो गल्र्स को अट्रैक्ट करता है. यही रीजन है कि इस रोल को प्ले करने वाले रॉबर्ट पैट्टिसन भी मानते हैं कि गल्र्स उनकी नहीं, एडवर्ड की फैन हैं.Gals like men with mysteriesएडवर्ड का कैरेक्टर अपनी ज़िंदगी से जुड़ी बातें सबके सामने नहीं करता और बचकर भागने का रास्ता भी नहीं निकालता. ये उसके कैरेक्टर को थोड़ा मिस्टीरियस बनाता है, साथ ही सेल्फ डिपेंडेंट और स्ट्रांग भी.


How not to do it:  अब आप मिस्ट्री मैन बनने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड से बातें छिपाना ना शुरू कर दें. ऐसा करने से पासा उल्टा पड़ेगा और आप अपनी वॉट लगवा लेंगे.

Gals prefer cultured menएडवर्ड कल्चर्ड और डीसेंट है. बेला का ध्यान रखना, उसके फ्रेंड्स की रिस्पेक्ट करना और उसके फ्रेंड को नापसंद करने के बाद भी उसे बेला की लाइफ में एक्सेप्ट करना, ये बातें उसे गल्र्स का ड्रीमब्वॉय बनाती हैं.

How to do it: अब आपको अपनी गर्लफ्रेंड के लिए वैम्पायर्स से लडऩे को तो नहीं कहा जा रहा. उसे स्पेस देने और उसका ध्यान रखने का काम तो आप कर ही सकते हैं.Loyalty is the safest betएडवर्ड के कैरेक्टर और बेला के साथ उसके रिलेशनशिप की  खासियत है उसकी लॉयलटी. गुड लुकिंग होने के बाद भी वह फ्लर्ट नहीं करता. अपनी एक अलग लाइफ होते हुए भी बेला की ओर उसका प्यार कम नहीं होता.How to do it: आपका फ्लर्ट करते रहना आपको अपनी गर्लफ्रेंड क्या, किसी भी लड़की की गुडबुक्स में जगह नहीं दिलाएगा. थोड़ा-थोड़ा वक्त निकालें और अपनी गर्लफ्रेंड को अहसास कराएं कि वह है आपकी मिस स्पेशल.

Posted By: Surabhi Yadav