मिस्र के रहने वाले 22 वर्षीय एक युवक को तीन साल के लिए जेल भेज दिया गया। इस युवक का अपराध ये था कि इसने फोटोशॉप से बदली हुई देश के राष्‍ट्रपति की मिक्‍की माउस के कान पहने हुए फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। इस दोषी युवक का नाम अमर नोहान बताया गया है।

ऐसा है मामला
लॉ से स्नातक कर चुके नोहान को मिलिट्री कोर्ट ने सोशल मिडिया साइट पर ऐसा मजाकिया पोस्ट अपलोड करने के जुर्म में उस समय सजा सुनाई, जब उनके जरूरी मिलिट्री सर्विस के पूरा होने में अब सिर्फ पांच दिन का समय शेष रह गया था। एक सैन्य अभियोजक ने तस्वीर को शेयर करने के इस मामले में नोहान के खिलाफ अभियोग जारी किया। इस पोस्ट में मिश्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह की तस्वीर को फोटोशॉप से बदलकर 22 अगस्त को प्रस्तुत किया गया था। इसकी मदद से उनके सिर पर मिक्की माउस वाले कान लगा दिए गए थे।  
इसके बाद सुना दी गई सजा
ऐसा करने के चार महीने बाद उसको दिसंबर में फाइनली तीन साल के जेल की सजा सुनाई गई। नोहान के ऐसे संदेश को देखने के बाद ये निष्कर्ष निकाला गया कि उसके मन में कहीं न कहीं सत्तारूढ़ शासन के खिलाफ कोई भावना पनप रही है। सैन्य खोजकर्ताओं ने इस बात की तह तक जाने के लिए नोहान के अकाउंट का पासवर्ड बदलकर उसे पूरी तरह से खंगाल डाला। उसकी सारी बातचीत की गहनता के साथ जांच की गई।
नोहान ने पोस्ट किया कमेंट भी
22 वर्षीय नोहान को जेल हो गई। इसे सभी अभियोग के चरम विस्तार में सूचीबद्ध किया गया है। सिर्फ यही नहीं तस्वीर के साथ नोहान ने कुछ विरोधी संदेशों को भी पोस्ट किया। ये कमेंट थे 'Down with Sisi, Morsi and Mubarak'। नोहान के इस संदेश को राष्ट्र के अपमान के रूप में देखा गया।
खोजकर्ताओं ने खंगाला उसका पूरा अकाउंट
उसकी एक बातचीत में उसने आर्मी की कठिन परिस्थितियों के बारे में शिकायत की हुई थी। फिलहाल वह एलेक्जेंडरिया के करीब बोर्ग अल अरब जेल में बंद है। वैसे देखा जाए तो अरब स्प्रिंग की शुरुआत के बाद से बीते पांच सालों में मिश्र के राष्ट्रपति के लिए साइबर क्राइम और इस तरह के सटायर भेजना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसी साल मार्च के महीने में राष्ट्रपति सीसी को इंटरनेट पर एक आतंकी संगठन की ओर से धमकी मिली थी। फिर अप्रैल में साइबर क्राइम को लेकर उन्होंने एक मसौदा तैयार किया, जिसका मानवाधिकार संगठनों की ओर से विरोध किया।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma