-ईदगाह व जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में अता हुई ईद की नमाज

-बड़ों के साथ बच्चे भी पूरी तैयारी से पहुंचे ईदगाज,

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ईद की खुशियों में सराबोर होने के लिए सुबह से ही तैयारियां चल रही थीं. नमाज के लिए मस्जिदों में भी खास इंतजाम किए गए थे. तय वक्त पर सभी ईदगाह पहुंचे और अमन-ओ-चैन की दुआ मांगी. जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. ईदगाह पर प्रशासन की तरफ से डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी, मेयर अभिलाषा गुप्ता, एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य आलाधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे.

फूलों की वर्षा से गदगद हुए नमाजी

ईद-उल-फित्र के मौके पर द्वारिका चौराहा के नजदीक ईदगाह पर लास्ट इयर की तरह ही इस बार भी समाजसेवी रजिया सुल्तान सचिव भारतीय जनहित कल्याण की ओर से ईद मिलन का आयोजन हुआ. गंगा जमुनी तहजीब व कौमी एकता की मिसाल कायम रखते हुए ईद की नमाज के बाद नमाजियों पर पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान ईदगाह के पास नमाजियों के लिए वजू करने के साथ ही उनकी प्यास बुझाने के लिए शुद्ध पानी का इंतजाम था. सिटी के साथ ही आसपास के एरिया में भी लोगों ने गले मिलकर लोगों को ईद की बधाई दी.

Posted By: Vijay Pandey