एलिस्टर विल्सन ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे के नामचीन जीव विज्ञानी हैं. उन्होंने दक्षिण जॉर्जिया के बर्ड आइलैंड रिसर्च स्टेशन के आकाश में इन दिलचस्प तस्वीरों को अपने कैमरे में क़ैद किया.


बर्ड आइलैंड, दक्षिण जॉर्जिया के उत्तरी पश्चिमी सिरे पर दक्षिणी अटलांटिक समुद्र में स्थित है.ये फॉकलैंड आइलैंड से एक हज़ार किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है और यहां केवल नाव, समुद्री जहाज और हेलीकाप्टर के जरिए पहुंचा जा सकता है.दूसरी दुनिया सा नज़ाराएलिस्टर आगे बताते हैं, "ऊपर की तस्वीर, मिल्की वे का सर्वश्रेष्ठ नज़ारा है, जो मैंने देखा. बर्ड आइलैंड में तीन महीने ठहरने के दौरान ये पहली रात थी, जिसमें आकाश इतना साफ़ नज़र आया. मैं आइलैंड पर 13 महीने रहना चाहता हूं, उम्मीद है कि इसमें और भी ऐसी झलक देखने को मिले."
एलिस्टर ने आगे बताया, "जाड़े के मध्य में आकाश के साफ़ रहने की सबसे ज़्यादा उम्मीद होती है. हार्कर और हैंबर्ग ग्लेशियर में तापमान शून्य से दस डिग्री नीचे चला जाता है. ये दोनों ग्लेशियर जम रहे हैं और अगले कुछ साल में ये बचे रहेंगे, इसमें संदेह है. मैंने एक घंटे 40 मिनट में 190 फ्रेम खींचे और इनमें से ये तस्वीर निकली."


इस तस्वीर के बारे में एलिस्टर ने बताया, "ये स्केलटन क्रॉस है, जो होप प्वाइंट पर स्थित है. पृष्ठभूमि में किंग एडवर्ड प्वाइंट रिसर्च स्टेशन और ग्रेटविकेन नज़र आ रहा है."अपनी इस तस्वीर के बारे में एलिस्टर कहते हैं, "अगर आकाश साफ़ हो तो तारे विभिन्न रंगों के नज़र आते हैं. केवल सफेद भर नहीं."कैप्टन जेम्स कुक ने साल 1775 में बर्ड आइलैंड की खोज की थी. उन्होंने इस आइलैंड का नाम बर्ड आइलैंड केवल इसलिए रखा था क्योंकि उन्हें आकाश में काफ़ी ज्यादा पक्षी नज़र आए थे.इस आइलैंड पर साल 1963 में बना अंटार्कटिक रिसर्च स्टेशन भी है और ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे का बायोलॉज़िकल रिसर्च स्टेशन भी है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh