- ग्राहक बनकर पहुंचे थे पांच लूटेरे, सीसीटीवी कैमरे भी ले गए

JAMUI/PATNA: जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के मटिया बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में घुसकर सशस्त्र अपराधियों ने आग्नेयास्त्रों के बल पर मंगलवार को 8.80 लाख रुपये लूट लिए। जमुई के एसपी जे रडडी, एसडीपीओ रामपुकार सिंह पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने जिले के सीमा क्षेत्रों की नाकाबंदी कर जांच अभियान शुरू कर दिया है।

पिस्टल दिखाकर की लूट

मंगलवार की सुबह 11:15 बजे ग्राहक बनकर बैंक की शाखा में घुसे पांच अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। उसके बाद कैशियर विकास कुमार के सिर पर हथियार सटाकर स्ट्रांग रूम की चाबी निकलवाई और स्ट्रांग रूम व तिजोरी खुलवा कर थैले में कैश भर लिया। अन्य अपराधियों ने काउंटर पर रखा कैश लूट लिया। सभी के मोबाइल भी छीन लिए। लगभग पंद्रह मिनट तक बैंक शाखा में लूटपाट मचाने के बाद सभी लुटेरे भाग गए। जाते-जाते लुटेरों ने बैंक में मौजूद सभी लोगों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे व हार्ड डिस्क साथ लेते गए। घटना से बैंककर्मी और ग्राहक दहशत में हैं। बिहार ग्रामीण बैंक के डीआरएम शैलेश कुमार ने प्रारंभिक गणना कर 8 लाख 79 हजार 998 रुपए लूटे जाने की बात कही है।

Posted By: Inextlive