Bareilly: आखिरकार वेडनसडे को रेल प्रशासन की नींद टूट ही गई. जहां एक ओर 6 पानी के बंद पड़े वाटर कूलर को स्टार्ट कर दिया गया वहीं रेल प्रशासन ने अभियान चलाकर अवैध वेंडरों पर लगाम लगाई. वेंडरों से जुर्माना भी वसूला गया. ट्यूजडे को आई नेक्स्ट ने जंक्शन पर पानी की प्रॉब्लम को प्रमुखता से उठाया था.


बेटिकट श्रेणी में जुर्माना वसूलासीआईटी वीके आर्या ने बताया कि उन्होंने सीएमआई एके शुक्ला के साथ जंक्शन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें छह वेंडर पकड़े गए। उनसे उन्होंने बेटिकट श्रेणी में जुर्माना वसूला। पकड़े गए वेंडरों में लल्ला बाबू से 285 रुपए, दुर्गा प्रसाद से 320 रुपए, जय प्रकाश से 250 रुपए, दया शंकर से 285 रुपए, सैय्यद रहमान से 325 रुपए और सुरेंद्र लाल से 285 रुपए वसूले गए। वाटर कूलर हुए चालूसीनियर सेक्शन इंजीनियर दीपक वाष्र्णेय ने बताया कि स्टेशन पर 6 वाटर कूलरों को चालू कर दिया गया है। जहां तक बात प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगे शीतल जल की छह टोटियों की है तो उसे तभी सही किया जा सकता है जब उसमें समुचित मात्रा में पानी की सप्लाई हो। पानी की सप्लाई के लिए संबंधित विभाग को जानकारी दे दी गई है। असुरक्षित आंसरशीट मसले पर गरमाए स्टूडेंट्स
एग्जाम्स कॉपियों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर स्टूडेंट्स ने रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का घेराव किया। उन्होंने डिग्री कॉलेजेज से आंसर शीट कलेक्ट करने के दौरान पर्याप्त सिक्योरिटी मुहैया कराने और गैर यूनिवर्सिटी के लोगों को दूर रखने की मांग की। स्टूडेंट्स के साथ एबीवीपी के मेंबर्स भी थे जिन्होंने आरयू मैनेजमेंट विरोधी नारे लगाए। आई नेक्स्ट ने ट्यूजडे को एग्जाम्स कॉपियों की सुरक्षा को प्रमुखता से उठाया था।सिक्योरिटी प्रोवाइड नहीं कराताडिग्री कॉलेजेज से एग्जाम्स की कॉपियों को कलेक्ट करना और उन्हें मूल्यांकन सेंटर्स तक पहुंचाने की व्यवस्था आरयू मैनेजमेंट की है। वह कॉपियां तो कलेक्ट करवाता है, लेकिन उन्हें आरयू तक ले जाने के लिए किसी भी प्राकर की सिक्योरिटी प्रोवाइड नहीं कराता। यहां तक की प्राइवेट लेबर व ड्राइवर कॉपियों को ले जाने का कार्य करते हैं।पुख्ता सुरक्षा की मांगस्टूडेंट्स ने एग्जाम्स की कॉपियों को गार्ड सहित पुख्ता सिक्योरिटी मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने मुद्दे को उठाते हुए कहा कि प्राइवेट लेबर पर भरोसा नहीं किया जा सकता। रास्ते में कॉपियों के साथ कुछ भी हो सकता है। सुमित गुर्जर, जवाहर लाल, दीपक ऋषि, यशवंत सिंह, गोपी चौहान, मोनू शर्मा, गौरव शर्मा, प्रदीप, शैलेंद्र यादव समेत कॉफी स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार का घेराव कर मैनेजमेंट के विरोध में नारेबाजी की।अनहोनी का इंतजारस्टूडेंट्स के हंगामे के बाद भी रजिस्ट्रार बीके पांडेय का रवैया पहले जैसा ही है। उन्होंने अपने बचाव में कहा कि कॉपियों के साथ यूनिवर्सिटी के लोग रहते हैं। वे ही उसकी सिक्योरिटी करते हैं। आज तक कोई अनहोनी घटना नहीं हुई।

Posted By: Inextlive