अभिनेता जितेंद्र को हाल ही में टीवी रिएलिटी शो 'एक्स फ़ैक्टर' में एक अतिथि जज के तौर पर देखा गया.


इस रिएलिटी शो के स्थाई जज गायक सोनू निगम, गायिका श्रेया घोषाल और फ़िल्मकार संजय लीला भंसाली हैं। लेकिन एक ख़ास एपिसो़ड कि लिए जितेंद्र को भी जज के रूप में लाया गया.

जितेंद्र कहते हैं, "इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मेरी बेटी ने मुझे मनाया। उसने जब कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में जाना होगा तो मैं ख़ुशी से आया क्योंकि मैं ये शो देखता था और मुझे ये पसंद भी था."

"मुझे इस कार्यक्रम में भाग लेकर और रचनात्मक लोगों के साथ काम करके बहुत मज़ा आया." "मैं कभी-कभी सोचता हूं कि हमारे देश में कितनी प्रतिभा है और ये सोचकर मुझे बहुत गर्व होता है."

इस मौक़े पर जितेंद्र ने बॉलीवुड में बदलते हुए नाच के अंदाज़ पर भी चर्चा की। जितेंद्र ने कहा, "मैं अपने डांस पर बहुत मेहनत करता था। जितना अच्छा नृत्य निर्देशक होता था इतना ही बढ़िया मेरा नाच। मेरे नाच में मेरा अपना कोई ख़ास योगदान नहीं हुआ करता था। मैं बस वो कर देता था जो नृत्य निर्देशक कहते थे." "पहले तो हम एक गाने के लिए आठ-आठ घंटे रिहर्सल करते थे लेकिन आजकल तो सब झटपट हो जाता है."

इस मौक़े पर जितेंद्र ने गुज़रे ज़माने के नृत्य निर्देशक हीरालाल को भी श्रृद्दांजलि दी। उन्होंने कहा, "हीरालाल जी बहुत मेहनती और प्रतिबद्द क़िस्म के इंसान थे। उन्होंने मुझसे बहुत मेहनत करवाई."

"एक बार उन्होंने मुझे डांस रिहर्सल पर बुलाया लेकिन मैं नहीं गया। मैं पिक्चर देख रहा था और उसके बीच ही एक स्लाइड के ज़रिए मुझे ये सूचना दी गई कि मुझे रिहर्सल के लिए जाना है। तो फिर मुझे पिक्चर छोड़कर जाना पड़ा और उसके बाद उन्होंने मेरी जो हजामत की वो अलग ही कहानी है."

फिर जितेंद्र ने सोशल नेटवर्किंग साइट के बारे में बात की। जितेंद्र ने कहा कि वो किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसलिए नहीं हैं क्योंकि वो कंप्यूटर से सहज नहीं है.

Posted By: Inextlive