इस बार के इलेक्‍शन में आयी बीजेपी की सुनामी ने कई ऐसे सितारों को पॉलिटिक्‍स के आसमान पर चमका दिया जिन्‍होंने पहली बार इस का स्‍वाद चखने की हिम्‍मत की थी. और सोचा भी नहीं था कि एक ही झटके में वो नमो का जाप करते हुए कामयाब हो जायेंगे. कई ऐसे भी थे जो उतार देख चुके थे अब चढ़ाव पर थे और कुछ की कामयाबी की किताब में एक और शानदार वर्क जुड़ा.


Paresh Rawal: चुनावी जंग में परेश आए ही मोदी के लिए थे और उन्हीं का हाथ थाम कर आगे निकल हैं. देखना इंट्रस्टिंग होगा कि आने वाले टाइम में परेश रावल के एक्टिंग करियर की तरह उनका पॉलिटिकल करियर भी स्टेडी रहेगा या और भी ऊपर जाएगा, या फिर अपने आज के इमोशनल डिसीजन पर कल उन्हें अफसोस होगा. परेश रावल को करीब 633582 वोट मिले और वो अपने क्लोज कंपटीटर से करीब तीन लाख वोटस से जीते हैं.


Manoj Tiwari: 593757 वोट लेकर मनोज तिवारी भी नमो नमो कर रहे हैं. लास्ट टाइम सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मनोज को हार का सामना करना पड़ा था. ये नरेंद्र मोदी के ही नाम का जलवा था कि अपनी पाप्युलैरिटी वाले इलाके को छोड़ कर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ रहे मनोज को शानदार जीत का ईनाम मिला है. अपने कंट्री टच और पपी भोजपुरी सांग्स के लिए फेमस मनोज तिवारी ने बॉलिवुउ से भी गहरा रिश्ता बना कर रखा है.

Kirron Kher: वो हंसती हैं तो उनके गालों में डिंपल पड़ जाते हैं और उनकी इमेज बॉलिवुड की मॉर्डन, अंडस्टैंडिंग लेकिन मासूम मां की है, लेकिन उनकी जीत की वजह इनमें से कोई नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी हैं. मोदी नाम की वैतरणी में डुबकी लगा कर किरन पहली ही बार में पॉलिटिक्स के भंवर के इस पार आकर सीधे संसद के दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं. किरन के करीब 191362 वोट हासिल किए और काफी कम मार्जिन से कांग्रेस के कद्दावर नेता पवन बंसल को हरा कर जीत हासिल की. Moon Moon Sen: मुनमुन सेन जीत गईं हैं. फिल्म एक्ट्रेस मुनमुन सेन तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बांकुड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ीं. मुनमुन को 483455 वोट मिले. Vinod Khanna: विनोद खन्ना पंजाब के गुरुदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत गए. वह इससे पहले भी दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. वह कैबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हैं. उन्हें 482255 वोट मिले.Shatrughan Sinha: शॉटगन के नाम से फेमस शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के टिकट पर बिहार के पटना साहिब से चुनाव लड़े. पटना के सिटिंग एमपी शत्रुघ्न सिन्हा कैबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को 462037 वोट मिले और वो चुनाव जीत गए हैं.

Chirag Paswan: मंझे पॉलिटीशियन राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के सितारे बॉलिवुड भले ना बुलंद हुए हों पर राजनीति में जमुई बिहार में मिली जीत से उनके चिराग जल उठे हैं. चिराग करीब 85 हजार वोटस से चुनाव जीते हें उन्हें कुल 285354 वोट मिले. Hema Malini: ड्रीम गर्ल के पॉलिटिकल ड्रीम हुए पूरे और वो उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से चुनाव जीत गयी हैं उन्हें 574633 वोट मिले हैं.तस्वीरों में देखिए किनके बुलंद हुए पॉलिटिक्स में सितारे क्लिक करेंतस्वीरों में देखिए फिल्मी सितारे जो चुनाव हारे क्लिक करें

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth