DEHRADUN: आगामी 11 अप्रैल को राज्य की पांच लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग तैयारियां पर जुटा है. कहीं कोई चूक न रह जाए, स्टेट की चीफ इलेक्शन ऑफिसर आजकल अपने सहयोगियों के साथ जनपदों के दौरे पर हैं. जहां वे चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में रुद्रप्रयाग के डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने स्टेट चीफ इलेक्शन ऑफिसर के सम्मुख जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियों का बयौरा प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण इलेक्शन के लिए हर जरूरी कदम उठाये जायेंगे.

इलेक्शन में पारदर्शिता अपनाए जाने के निर्देश

डीएम रुद्रप्रयाग ने बताया कि जिले में 186386 वोटर्स हैं. अवेयरनेस के लिए टोल फ्री नंबर 1950 के व्यापक प्रचार के लिए 6 कार्मिकों की तैनाती के साथ ही आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं. टोल फ्री नंबर पर 2165 कॉल प्राप्त हुई हैं. इस दौरान डीएम ने कुल 355 मतदेय स्थलों के अलावा ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की जानकारी भी दी. वहीं सीईओ सौजन्या व अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने जनपद चमोली पहुंचकर इलेक्शन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सीईओ ने इलेक्शन में पूरी पारदर्शिता बनाने के निर्देश देते हुए निर्देश दिए कि जिस भी गाड़ी से ईवीएम का मूवमेंन्ट होता है, उस गाड़ी का जीपीएस से ट्रैकिंग करना सुनिश्चित हो. कहा, इस चुनाव में पहली बार सभी मतदेय स्थलों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा चुनाव के लिए बूथ लेवल एक्शन प्लान तैयार करने व 10 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. डीएम स्वाति एस भदौरिया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जिले में लोक सभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी.

Posted By: Ravi Pal